हम CAA के खिलाफ: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम में कहा,'' यह कार्यक्रम 22 तारीख को है, इसलिए मैं आया हूं क्योंकि हमें साल 2022 में सरकार बनानी है. मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने नफरत और जहर फैलाने पर वोट नहीं दिया. विकास और दिल्ली को आगे ले जाने पर काम किया. मैं कहता था कि काम बोलता है दिल्ली में काम बोला है. और अब उत्तर प्रदेश में भी काम बोलेगा.''